श्री पुण्डरीक गोस्वामी जी(pundrik ji) माधव गौरेश्वर वैष्णव पीठ के आध्यात्मिक वंश परंपरा के अंतर्गत आते है। इन्होने 21 साल की उम्र में अपने वंश का प्रभार संभाला, भागवताचार्य और वेदांत प्रचारक है। वह अपने पूर्वजों के पद चिन्हों पर ही चल रहे हैं और श्री चैतन्य महाप्रभु के संदेश को विभिन्न वैष्णव शास्त्रों के व्याख्यान द्वारा दुनिया भर में प्रचारित कर रहे हैं, ताकि लोग जीवन के वास्तविक अर्थ को जानकर लाभ उठा सकें।
“नाम ही प्रभु का भव से पार लगायेगा “