बहुत ही भावपूर्ण नवरात्रि की शुभकामनाएं-Navratri wishes in Hindi

बहुत ही भावपूर्ण नवरात्रि की शुभकामनाएं-Navratri wishes in Hindi

नवरात्रि की शुभकामनाएं-(navratri motivational quotes in hindi)

माँ का साथ सबके साथ -Navratri wishes in Hindi(1)

माँ का साथ सबके साथ
माँ का आशीर्वाद सबके साथ
जो भी दिल से उसको अपना माने
चाहे जग छोड़ साथ पर वो होता नहीं कभी अनाथ।

navratri-wallpaper

संभालती भी तुम हो-Navratri wishes in Hindi(2)

संभालती भी तुम हो
संवारती भी तुम हो
ज़िन्दगी को मेरी
पटरी पे लाती हो
वो भी माँ तुम हो

बिन बुलाए भी जहां-Navratri wishes in Hindi(3)

बिन बुलाए भी जहां
जाने को जी चाहता है
वो चौखट ही है तेरी माँ
जहां ये दिल सुकून पाता है

Also Read:- घटस्थापना के नियम-घटस्थापना मुहूर्त(navratri ghatasthapana 2022)

रोशनी माँ तेरे प्यार की- wishes in Hindi(4)

 रोशनी माँ तेरे प्यार की
पल पल महसूस करूं
तुझसे है आस मेरी माँ
तभी तो कर्म करके धीरज धरूं

Also check special offers:- Navratri shopping online & Navratri Shopping List

हमारी विरासत की तरफ से नवरात्रि की शुभकामनाएं

Leave your comment
Comment
Name
Email