जब मानव शरीर लेकर आए हैं, तो हमारी प्राथमिकता क्या होनी चाहिए?
क्या हमने कभी एकांत में बैठकर कभी यह सोचा है या सोचने का प्रयास भी किया है कि मानव जन्म हमें क्यों मिला है । चौरासी लाख योनियों में भ्रमण करते हुए और इस लम्बी यात्रा में जलचर, नभचर, थलचर और वनस्पति बनने के बाद हमें मानव जीवन मिला है । मानव जीवनरूपी यह अदभुत मौका परम कृपालु और परम दयालु परमपिता ने हम पर कृपा और दया करके हमें प्रदान किया है । मानव जीवनरूपी यह मौका इसलिए अदभुत है क्योंकि चौरासी लाख योनियों के चक्रव्यूह से सदा सदा के लिए छूटने का एवं मुक्त होने का यह एकमात्र साधन है ।
पूरा लेख नीचे सुने।:-
Leave your comment