Shri Krishna Janmashtami Wishes 2023
जो प्रेम ही देते है ,प्रेम ही लेते है, प्रेम में ही सोते है।
प्रेम में ही जागते है , प्रेम से ही देखते है , प्रेम से ही कहते है , प्रेम तत्व से जो बने है। ,
आपके जीवन को वो प्रेम से भर दे।
कृष्णजन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
कृष्ण भक्ति की छाँव में दुखों को भुलाओ सब मिलकर प्रेम-भक्ति से हरि गुण गाओ आपको कृष्णजन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। Shri krishna janmashtami Wishes 2023
मुस्कुरा दो मैं आ गया ,
तुम्हारे अंधेरे जीवन को उजाले से भरने मैं आ गया।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
प्रेम की बारिश और सबको नटखट अदाओं से करने भाव -भोर
आने ही वाला है नंदकिशोर।
जन्माष्टमी की आपको बहुत बहुत बधाई!!
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया. !!
हैप्पी जन्माष्टमी !!
लोगों की रक्षा करने,
एक अंगुली पर पहाड़ उठाया,
उसी कन्हैया की याद दिलाने
जन्माष्टमी का पावन दिन आया!!!
Happy Janamasthami
देखो फिर जन्माष्टमी आयी हैं,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई हैं,
कान्हा की लीला हैं सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारी
Happy Janmashtami
कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार;
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से ही संसार;
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार!
Dipu Nath
Thanks for provide us unique image
Nice photos
hamari virasat
Thank you so much for your precious words.
Hare Krishna