बिहारी जी खुद अपने भक्त की गवाही देने आये

बिहारी जी खुद अपने भक्त की गवाही देने आये

 बिहारी जी खुद अपने भक्त की गवाही देने आये बांके बिहारी के चमत्कार(banke bihari temple miracles)

“ना मेरे पास धन था न दौलत थी
बस उसकी कृपा अनंत थी “

बांके बिहारी जी  के चमत्कार(banke bihari temple miracles) जो भक्तो को उनसे जोड़ते है।  और ये बताता है अगर भक्त भगवन पर सच्चा विश्वास करता है तो बिहारी जी उसे निभाने जरूर आते है। एक बार एक गरीब किसान था उसने अपनी बेटी की शादी के लिए महाजन सेठ से ₹500 उधार लिए। गरीब किसान ने अपनी बेटी की शादी के बाद धीरे-धीरे सब पैसे ब्याज समेत चुकता कर दिए।  लेकिन उस महाजन के मन में पाप आ गया लालच आ गया उसने सोचा यह किसान अनपढ़ है इसे लूटा जाए गरीब किसान ने कहा कि मैंने आपका सारा रुपया पैसा चुकता कर दिया है।

अब सेठ गुस्सा हो गया और कोर्ट के द्वारा उस पर मुकदमा कर दिया जब कोर्ट में हाजिरी हुई बांके बिहारी(banke bihari) का परम भक्त आया वह जज बोले कि आप कह रहे हैं कि अपने एक-एक रुपया पैसा चुकता कर दिया आपके पास कोई गवाह है लेकिन गांव के  किसी भी व्यक्ति ने सेठ के डर से  गवाही नहीं दी। उसने कहा कि मेरा गवाह तो बिहारीलाल है जज ने पूछा कि कहां रहता है बिहारी लाल किसान ने कहा वृंदावन में रहता है

कोर्ट से सम्मान लेकर कोर्ट का व्यक्ति वृंदावन में बिहारी पुरा पहुंचा और साइकिल पर सब से पूछता घूम रहा था कि यह कोई  बिहारीलाल रहता है लेकिन कोई नहीं जानता

 फिर वह व्यक्ति बांके बिहारी जी के मंदिरbanke bihari temple) पहुंचता है वहां पर एक हाथी की सूंड बनी हुई है जहां से बांके बिहारी के चरणों का चरणामृत  टपकता है और लोग उसे अपने सर पर धारण करते हैं वही पर एक 75 वर्ष के वृद्ध आएं जिनके हाथ में लाठी थी और उस कोर्ट के कर्मचारियों ने उससे पूछा कि यहां कोई बिहारी लाल नाम का व्यक्ति रहता है उस बूढ़े आदमी ने कहा मेरा नाम ही बिहारी लाल है कर्मचारी ने कहा कि आपके नाम सम्मान आया  है उसने सम्मान ले लिया और अपने हस्ताक्षर कर दिए उस दिन कोर्ट में यही चर्चा थी कि ऐसा कौन सा व्यक्ति बिहारी लाल है जो उसकी ओर से गवाही देगा गांव के लोग भी इस चीज को देखने के लिए कचहरी में उपस्थित है सारा गांव एकत्र हुआ है

वह किसान भी आया उसके लिए तो बिहारी लाल और कोई नहीं बांके बिहारी जी ही थे जब मुकदमा नंबर पर आया तो कोर्ट में नाम बुलाया गया बिहारी लाल हाजिर हो बिहारी लाल हाजिर हो दो बार आवाज़ लगी तो कोई नहीं आया फिर आवाज़ लगी बिहारी लाल हाजिर हो तो वही वृद्ध व्यक्ति कोर्ट में लाठी से चलता हुआ हाजिर हो गया और उसने जज के सामने कहा कि हुजूर इस किसान ने इस महाजन की पाई-पाई चुकताkar दी है। जज ने कहा कि इसका सबूत क्या है उस व्यक्ति ने कहा इसके घर के कमरे में अलमारी में इतने नंबर की वही हिसाब-किताब वाली फाइल रखी गई है यह झूठ बोल रहा है

कोर्ट का कर्मचारी उसी समय महाजन के घर गया और वह फाइल लेकर आया जब जज ने वह फाइल देखी तो सारा का सारा हिसाब किताब चुकता था लोग इस बात को देख कर बड़ी अचंभे में पड़े हुए थे आपस में चर्चा कर रहे थे लेकिन वह बिहारी लाल कोर्ट से अंतर्ध्यान हो चुके थे जज ने किसान से पूछा आपने यह बिहारीलाल नाम बताया यह कौन है आपके कोई रिश्तेदार है क्या? किसान ने कहा हुजूर मैं सच कहता हूं कि मुझे नहीं मालूम यह कौन थे? जज ने कहा फिर आपने गवाही में यह बिहारी लाल नाम किसका लिखवाया?

किसान ने कहा कि गांव से कोई भी व्यक्ति मेरी ओर से गवाही देने को तैयार नहीं हुआ। तो मेरा तो एक ही आश्रय थे वह बांके बिहारी जी मेरे बिहारी लाल थे और किसी बिहारी लाल को मैं नहीं जानता। इतना सुनते ही जज की आंखों में आंसू आ गए और कहा जिसकी कोर्ट मुझे जाना था वो मेरी कोर्ट में आया। इतना कह कर वो जज उसी समय वृंदावन की यात्रा पर निकल पड़े और वह जज जज बाबा के नाम से प्रसिद्ध हुए। वही वृंदावन में बिहारी जी के मंदिर में रहते थे। और उनको बाके बिहारी जी से अनन्य प्रेम हो गया ।

       ये सच्ची घटना पढ़कर आपको कैसा लगा। आप जरूर कमेंट करे। 
 श्री बांके बिहारी लाल की जय
  • Pravin

    Pravin

    फ़रवरी 6, 2019

    Shree radhe Prabhu mujhe BHI charano me bula lo prabhu

    • admin

      admin

      फ़रवरी 6, 2019

      Milne ki chaha sachi ho to bihari ji jarur bulate hai aur na bhi bulaye to aap khud vrindavan chale jaye unse milne. Kya pata vo intzar kar rahe ho..unko acha lagega.
      Shree radhe

  • krishn soni

    krishn soni

    जून 10, 2019

    jai shri ram jai hanuman
    om namah shivay

  • Vikas Katiyar

    Vikas Katiyar

    मई 10, 2021

    Shri Kunj Bihari Jai Jai Shri Haridas

    • hamari virasat

      hamari virasat

      मई 30, 2021

      kunj bihari shri haridas…

  • kirtik

    kirtik

    फ़रवरी 16, 2022

    🙏राधे राधे 🙏
    🙏भक्त वत्सल नाथ की जय 🙏
    🙏श्री बांकेबिहारी लाल की जय 🙏

Leave your comment
Comment
Name
Email