हनुमंत धाम-Hanumant Dham

हनुमंत धाम-Hanumant Dham

Average Reviews

Description

  मुज़फ्फरनगर  जिले के शुक्रताल  स्थित हनुमतधाम का निर्माण 1987 में हुआ था। हनुमान जी की 72 फीट ऊँची मूर्ति श्री सुदर्शन सिंह चक्र और इंदर कुमार ने स्थापित की थी। यह मूर्ति सहडोल के श्री केशव राम द्वारा बनाई गई थी और उसका उद्घाटन स्वामी कल्याणदेव महाराज ने किया था। मूर्ति के सामने, यज्ञशाला का एक खुला आंगन है और दूसरी तरफ कथा -मंच  है। मूर्ति के पीछे, भगवान राम, श्री राधा कृष्ण के मंदिर और श्री सुदर्शन चक्र की एक झोपड़ी हैं।