गौरव कृष्ण गोस्वामी जी श्री स्वामी हरिदासी सम्प्रदाय के आध्यात्मिक वंश परंपरा के अंतर्गत आते है।

गौरव कृष्ण गोस्वामी जी  मात्र 18 साल की आयु से कथा 18 साल से कर रहे है।

श्री गौरव कृष्ण गोस्वामी जी महाराज का जन्म 6 जुलाई 1984 को भारत के श्री धाम वृंदावन में श्री मृदुल कृष्ण गोस्वामीजी और श्रीमती वंदना गोस्वामीजी के घर में हुआ था।

वो परिवार जिनको श्री बांके बिहारी जी आशीवार्द मिला हुआ है उनकी सभी पीढ़िया संगीत में बहुत ही कुशल होंगी। इनका जन्म एक बहुत ही पवित्र परिवार में हुआ।

स्वामी हरिदास की वंश परंपरा में वर्त्तमान में अभी छठी पीढ़ी पे श्रद्धेय आचार्य श्री मृदुल कृष्ण गोस्वामीजी और सातवीं पीढ़ी पे श्रद्धेय आचार्य श्री गौरव कृष्ण गोस्वामी जी है।

श्री गौरव कृष्णजी महाराज श्रीमद्भागवत वक्ता है। 

Quotes By Gaurav krishna Goswami Ji- “आत्मज्ञान के लिए जागना जरूरी है”