3 से 5 के मध्य खुलती है नींद तो यह दिव्य शक्ति का कोई संकेत है जाने

रात्रि 3 से 5 बजे के मध्य खुलती है नींद तो यह दिव्य शक्ति का कोई संकेत है कोई दिव्य शक्ति  आपको संदेश देना चाहते हैं। 

सबसे पहले हम यह जाने जिस समय नींद खुल रही है वह अमृतवेला है। अमृतवेला जो कि परमात्मा की दिव्य शक्तियां बहुत ही तेजी से प्रवाह कर रही होती है।

ब्रह्म मुहूर्त को अमृत वेला भी कहते है। अमृत को आशय होता है, जो जीव को अमरता प्रदान करे, वेला का मतलब होता है समय। अमृत वेला का अर्थ हुआ चिरंजीवी बनाने या अमरता प्रदान करने वाला समय।

अमृत वेला के समय इस आसमान में, सृष्टि में पॉजिटिव वाइब्रेशनबहुत तेजी से उस समय प्रवाहित होती रहती है क्योंकि नेगेटिव वाइब्रेशन उस समय सो रही होती है पॉजिटिव वाइब्रेशन उस समय जाग रही होती है।

रात 3 से 5 बजे नींद खुलने का क्या मतलब है ? सृष्टि चाहती हैं ,आपके गुरु चाहते हैं आपके इष्ट चाहते हैं दिव्यशक्ति चाहती हैं कि आप उठे आप परमात्मा का स्मरण करें

आप परमात्मा का जाप करें क्योंकि बहुत सारी शक्तियां आपके इंतजार कर रही है जो कि आपको मिलनी है।

परमात्मा अपने प्रेमी भक्तों को प्रेमी जनों को सुबह के वक्त उठाते हैं